निपुण विद्यालय बनाने के लिए भीमापार में हुई शिक्षकों की संकुल बैठक, हुई चर्चाएं





भीमापार। निपुण भारत मिशन के तहत 2023 तक विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में स्थापित करना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह मासिक शिक्षक संकुल आयोजित की जाती है। इस दौरान भीमापार के प्राथमिक विद्यालय में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाध्यक अनिल कुमार यादव व संकुल शिक्षक सोनू खरवार द्वारा विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं, पुस्तकालय, 22 सप्ताह के कार्ययोजना, कार्य पुस्तिकाओं पर कार्य, निपुण लक्ष्य एप के प्रयोग से आंकलन, दीक्षा एप का प्रयोग आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें लोगों ने सुझाव भी दिए और विद्यालयों को निर्धारित अवधि में निपुण बनाने की बात भी शिक्षकों से कही गई। इस दौरान अध्यक्षता कर रहे संकुल के नोडल शिक्षक मुकुंद लाल कुशवाहा द्वारा सभी शिक्षकों के प्रश्नों का जवाब देकर समाधान किया गया। इस मौके पर विनय यादव, ओमप्रकाश, दशरथ राम, राजेश ओझा, अरविंद कुशवाहा, कुसुम, सुमन विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 7वें वेतन आयोग में खुद को न शामिल किए जाने से एनएचएम कर्मी नाराज, मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र
बहरियाबाद : 200 लोगों को रोजगार देने पर अभिषेक को मिला ‘द ग्रेट अशोका अवार्ड’, क्षेत्र में हर्ष >>