पर्यटन विभाग द्वारा 1 करोड़ 13 लाख की लागत से बदली जा रही पौराणिक सिद्धनाथ धाम की तस्वीर
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव स्थित पौराणिक शिवालय सिद्धनाथ धाम को प्रदेश सरकार के निर्देश पर पर्यटन विभाग संवार रहा है। गोमती नदी किनारे स्थित सिद्ध गांव सिधौना में पवहारी बाबा साधना स्थल, विवेकानंद पार्क, रामलीला मंच, मानस सरोवर एवं सिद्धनाथ धाम का आकर्षक मुख्य द्वार निर्माण के साथ सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से पर्यटन विभाग इस ऐतिहासिक स्थल को दिव्य भव्य स्वरूप प्रदान कर रहा है। करीब 55 लाख रुपये की लागत से पक्के मानस सरोवर के मध्य रंगीन आकर्षक जल फब्बारा और चारों ओर रंगीन लाइटिंग के साथ शिवमूर्ति से निकलते जलधारा की प्रतिमा लगाई जाएगी। विवेकानंद पार्क की साज सज्जा के साथ यहां योग शिविर एवं व्यायाम करने वालों के लिए उपयुक्त स्थल बनाया जा रहा है। उत्कृष्ट मंचन के लिए विख्यात आदर्श रामलीला मंच को पांच लाख की लागत से और ज्यादा ऊंचा बेहतर और सुविधाजनक बनाया जा रहा है। सिधौना गांव एवं सिद्धनाथ धाम परिसर के प्रवेश द्वार को करीब 11 लाख रुपये की लागत से भव्य एवं आकर्षक ढंग से बनाया जा रहा है। धाम के शिवालय में 15 लाख रुपये की लागत से एक बहुउद्देश्यीय कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। महान संत पवहारी बाबा के हाथों स्थापित शिव मंदिर के परिसर को अधिक भव्यता प्रदान करने के लिए दूसरे तल पर धार्मिक पुस्तकालय एवं कथा मंच निर्माण के साथ डिजायनर रेलिंग और लाइटिंग से सुंदर बनाया जा रहा है। शतायु संत पवहारी बाबा ब्रह्मलीन होने से पूर्व गोमती नदी किनारे बसे इस गांव के उत्तर में इसी सिद्ध स्थल पर वर्ष 1888 में श्रावणी सोमवार को सिद्धनाथ महादेव का शिवालय स्थापित करने के बाद पास के नीम पेड़ के नीचे साधनारत रहे थे। इस ऐतिहासिक नीम के पेड़ को संरक्षित कर उसी के पास पवहारी बाबा का कुटी निर्माण कराया जाएगा, जहां पवहारी बाबा का आदमकद मूर्ति लगाई जाएगी।