गाजीपुर : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के हिंदी की परीक्षा में पहले दिन ही पकड़े गए 5 मुन्नाभाई, 3 गिरफ्तार व 2 फरार





गाजीपुर/जखनियां। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले दिन ही हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा में गाजीपुर में 5 मुन्ना भाई पकड़े गए। हालांकि उनमें से 2 फरार होने में सफल हो गए लेकिन 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। हाईस्कूल की पहले दिन हिंदी की परीक्षा थी। जिसके लिए जिले भर में केंद्र बनाए गए थे और परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी। इस बीच जखनियां के गजाधरपुर बुढ़ानपुर स्थित श्री मातु कालिका इंटर कॉलेज पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट परमानंद कुमार व केंद्र व्यवस्थापक सुभाष यादव की छानबीन में पता चला कि वहां पर 3 मुन्ना भाई दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया लेकिन एक मुन्ना भाई मौके से फरार हो गया और दो पकड़े गए। क्षेत्र के धीरजोत स्थित शिवपूजन इंटर कॉलेज का छात्र अनिल कुमार पुत्र विजय कुमार तलिया जंगीपुर का रहने वाला है। वो मुहम्मद तारीक अंसारी के नाम से परीक्षा दे रहा था। वहीं सुमित कुमार पुत्र बहादुर चौधरी लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और वो भी फर्जी ढंग से करंजी हरिहर का आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा दे रहा था। स्टेटिक मजिस्ट्रेट को संदेह होने पर जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कराया गया। वहीं दूसरी घटना करंडा के जेवल स्थित शांति निकेतन इंटर कॉलेज में हुई। जहां जांच के दौरान दो मुन्ना भाई पकड़े गए। वहां से भी एक मुन्ना भाई लोगों को चकमा देकर फरार हो गया और एक पकड़ा गया। सभी 5 पर संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया और पकड़े गए सभी तीन को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने परीक्षा की शुचिता देखी और वहां लगाए गए कैमरों के बाबत सर्विलांस रूम में जाकर कैमरों के एंगल चेक किए। कहा कि परीक्षा को पूरी शुचिता व नकलविहीन ढंग से कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके अलावा जिले भर में जोनल मजिस्ट्रेट भी केंद्रों पर चक्रमण करते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में सब रजिस्ट्रार ने बच्चों को खेल के प्रति किया प्रोत्साहित, विजेताओं को किया सम्मानित
मॉर्निंग वॉक पर निकले अफीम फैक्ट्री कर्मी को अज्ञात वाहन ने रौंदा, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाश >>