मॉर्निंग वॉक पर निकले अफीम फैक्ट्री कर्मी को अज्ञात वाहन ने रौंदा, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाश



नंदगंज। थानाक्षेत्र के मुड़वल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गुरुवार की सुबह एक बुजुर्ग की मॉर्निंग वॉक करने के चक्कर में जान चली गई। एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई परमेश्वर यादव ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मुड़वल निवासी केदार यादव (60) रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे तभी एनएच-31 पर किसी वाहन ने धक्का मार दिया। कुछ समय पश्चात टहल रहे लोगों ने उन्हें खून से लथपथ मृत अवस्था में देखा और परिजनों को सूचित किया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहां पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक गाजीपुर की अफीम फैक्ट्री में कार्यरत थे। मृतक के पुत्र और एक पुत्री हैं। उनके पुत्र की वाराणसी में बीते दिनों हुए ओवरब्रिज हादसे में पहले ही मौत हो चुकी है। पत्नी मेवाती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।