वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में सब रजिस्ट्रार ने बच्चों को खेल के प्रति किया प्रोत्साहित, विजेताओं को किया सम्मानित



सैदपुर। क्षेत्र के डहन स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सैदपुर के सब रजिस्ट्रार माधुरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों से कहा कि खेल के कई लाभ हैं। जहां इससे एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है तो एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना का भी विकास होता है। कहा कि खेल से हमारे शरीर का भी सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों को खेल के महत्व को समझाया। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की भी सराहना की। कहा कि अगर बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा बेटियों को मिले तो वो जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम हैं। इसके पश्चात 50, 100, 200 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, मैथमेटिक रेस, बैलून रेस आदि के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर निदेशक अजय सिंह, प्रधानाचार्य पीएन सिंह, नंदलाल सिंह आदि मौजूद रहे।