शुरू हुई एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा, पहले दिन हिंदी में ही सख्ती देखकर सैदपुर में 99 ने छोड़ दी परीक्षा



सैदपुर। एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कही जाने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा सैदपुर में बनाये गए केंद्रों पर भारी सुरक्षा व कड़ाई के साथ सकुशल शुरू हो गयी। इस दौरान सुबह 8 बजे से परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन टाउन नेशनल इंका में 10वीं के हिंदी की परीक्षा हुई। केंद्र व्यवस्थापक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि सख्ती की वजह से जिसमें 271 में से 99 ने पहले दिन ही परीक्षा छोड़ दी। केंद्र पर बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के रूप में मीरा सिंह व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता तैनात रहे। बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से लाइव निगहबानी की जा रही है, इस दौरान शासन से सख्ती के निर्देश दिए गए हैं, जिसे हम पूर्ण करा रहे हैं। इस दौरान केंद्रों पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। बच्चों की तलाशी लेकर ही अंदर जाने दिया जा रहा था, परीक्षा सकुशल आयोजित कराई गई। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी व साहित्यिक हिंदी की परीक्षा आयोजित कराई गई, जिसमें 138 छात्र पंजीकृत रहे। जोनल मजिस्ट्रेट डॉ. पुष्पेंद्र पटेल के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार नीलम उपाध्याय, नायब तहसीलदार आशीष, खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव आदि लगातार परीक्षा केंद्रों पर चक्रमण करते रहे।