बीटीसी छात्रा ने नापसन्द शादी तय होने से नाराज होकर पुल से नदी में लगाई छलांग, कूदने से पहले बनाया सुसाइड वीडियो





सैदपुर। नगर के गंगा नदी पुल से एक बीटीसी छात्रा ने नापसन्द शादी तय करने से परिजनों से नाराज होकर नदी में छलांग लगा दी। उसने परिजनों के लिए एक वीडियो भी बनाया। जिसमें परिवार पर बोझ बनने की बात कही गयी थी। हालांकि मौके पर मौजूद मछुआरों ने तत्काल उसकी जान बचा ली और उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। वहीं जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। भीमापार के पहाड़पुर निवासिनी 25 वर्षीय श्वेता कुमारी शादी जून में तय थी। पिता ओमप्रकाश के अनुसार वो शादी से खुश नहीं थी लेकिन उसके खुश न होने की बात हमें पता नहीं थी। क्योंकि जिस लड़के से शादी होनी थी, उससे श्वेता की बात होती थी। बताया कि इस बीच न जाने उसके दिमाग में क्या आया कि वो स्कूटी से सैदपुर पुल पर आई और यहां स्कूटी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के चलते उसे काफी ज्यादा चोट लगी और वो अचेत हो गयी। इस बीच वहां मौजूद मछुआरों ने उसकी जान बचा ली। मौके पर पुलिस पहुंची और उसे लेकर अस्पताल आई। श्वेता के पिता ओमप्रकाश खजुरा कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षक हैं, वहीं जिससे शादी तय हुई है, वो भी रेवतीपुर में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक है। कूदने के पहले श्वेता ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि वो अब परिजनों पर बोझ नहीं बनेगी, इसलिए जीवन खत्म कर रही है। मौके से मिली उसकी स्कूटी में से मिले कागजों के आधार पर उसकी पहचान हो पाई। उसी में उसका मोबाइल भी मिला, जिसमें उसने वीडियो बनाया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिक्षकों को भाषा व गणित का दिया जाएगा प्रशिक्षण, तीसरे बैच का शुरू हुआ प्रशिक्षण
विकास निधि रोकने के लिए डोंगल लेकर फरार होने वाले विकास विरोधी बीडीओ पर आखिरकार गिर गई गाज, त्रिवेणी राम किए गए अटैच, नए बीडीओ बने अरविंद यादव >>