राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई गई एल्बेंडाजॉल की गोलियां, कन्हईपुर प्रावि में किया गया जागरूक





सैदपुर। सरकार के निर्देश के बाद सैदपुर के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई गयी। इसी क्रम में कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को प्रधानाध्यापक अवनीश यादव के निर्देशन में बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई गयी। गोली खिलाने के पूर्व प्रधानाध्यापक ने बच्चों व वहां मौजूद कुछ अभिभावकों को एल्बेंडाजॉल की गोली व कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी दी। जागरूक करते हुए कहा कि सरकार बच्चों के पेट में कीड़ी के खात्मे के लिए ये एल्बेंडाजॉल की गोली को खिला रही है। कहा कि इसके कोई नुकसान नहीं हैं, बल्कि इसके फायदे ये हैं कि बच्चों के पेट में मौजूद कीड़ी का खात्मा हो जाएगा। कहा कि इसे जरूर खाएं। बताया कि आज जिन बच्चों को नहीं खिलाया जा सका है, उन्हें आगामी दिनों में गोली खिलाई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 50 प्रतिशत से अधिक धन का भुगतान होने के बावजूद लंबे समय से रूका है सड़क का कार्य, ईओ ने बताई वजह
आरएसएस के मुस्लिम मंच के संस्थापक ने की बैठक, गाजीपुर में हैदर, आफाक व आरजू को दी बड़ी जिम्मेदारियां >>