सैदपुर : 50 प्रतिशत से अधिक धन का भुगतान होने के बावजूद लंबे समय से रूका है सड़क का कार्य, ईओ ने बताई वजह





सैदपुर। नगर के पानी टंकी के पास से पंकज टाकीज तक बन रहे सड़क के टेंडर का करीब 50 प्रतिशत से अधिक धन का भुगतान होने के बावजूद काम काफी दिनों से रूका हुआ है। जिसके बाबत नगर के लोगों ने उसे जल्द से जल्द बनाए जाने की मांग की है। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दो दिन में काम शुरू हो जाएगा। उक्त सड़क पर अब तक कराए गए कार्य का नगर पंचायत के प्रशासक व उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल और अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उक्त कार्य का करीब 15 लाख रुपये का टेंडर है। जिसमें से करीब 8 लाख का भुगतान हो चुका है। इसके बावजूद काफी समय से काम रूका हुआ है। जिसके चलते नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि थोड़ी गर्मी बढ़ने का इंतजार किया जा रहा था। क्योंकि कुछ दिनों पूर्व तक जो समय था, उसमें पिच जल्दी ही सड़क छोड़ देती है। कहा कि अब गर्मी बढ़ गई है तो दो दिनों में काम शुरू करा दिया जाएगा। इस समय बनने वाली सड़क काफी समय तक चलेगी, इसी वजह से कुछ दिनों के लिए काम रोका गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग बरामद
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई गई एल्बेंडाजॉल की गोलियां, कन्हईपुर प्रावि में किया गया जागरूक >>