आरएसएस के मुस्लिम मंच के संस्थापक ने की बैठक, गाजीपुर में हैदर, आफाक व आरजू को दी बड़ी जिम्मेदारियां
सैदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार ने वाराणसी में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारियों संग बैठक की। कहा कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच में अत्यधिक गति से मुस्लिम समुदाय जुड़ रहा है। कहा कि हमारा समुदाय राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसके पश्चात उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। इस दौरान कार्यक्रम में ही उन्होंने गाजीपुर में मासूम हैदर को प्रबुद्ध संयोजक, आफाक हुसैन को जिला संयोजक पर्यावरण व मोहम्मद आरजू को मंच का जिला सहसंयोजक बनाए जाने की घोषणा की। जानकारी देते हुए पूर्वी संयोजक सैय्यद सरफराज पहलवान ने बताया कि काशी प्रांत में आने वाले कुल 16 जिलों के प्रांतीय संयोजक सैदपुर के भितरी निवासी सनाउल्लाह शन्ने को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय संयोजक मुरारी दास, इस्लामाबाद, क्षेत्रीय संयोजक अरविंद व क्षेत्रीय सहसंयोजक ताज मोहम्मद ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। बता दें कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की स्थापना 2002 में इंद्रेश कुमार द्वारा की गई थी। जिसका उद्देश्य है कि भारत के मुसलमानों को राष्ट्र के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें राष्ट्र भावना के प्रति प्रेरित किया जा सके।