अब विद्युत उपभोक्ताओं के लिए भी जरूरी है केवाईसी, गांवों में कैंप लगाकर की गई केवाईसी





खानपुर। बैंकों की तर्ज पर अब बिजली उपभोक्ताओं को भी केवाईसी कराना जरूरी हो गया है। 1 से 15 फरवरी तक प्रतिदिन तीन ग्रामसभाओं में विद्युत विभाग शिविर लगाकर उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के साथ ही बिजली सम्बंधी समस्या निवारण, बिल सुधार करते हुए केवाईसी करा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को मोबाइल नम्बर से जोड़ा गया। रामपुर उपकेंद्र के जेई नत्थू यादव ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा पर्यावरण के अनुकूल एवं त्वरित बिल प्रदान करने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिल भेजने का कार्य किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के साथ लिंक भेजा जाएगा, जिसे डाउनलोड करके बिल देखा जा सकेगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भी बिल की लिंक भेजा जाएगा। केवाईसी के बाद विद्युत संबंधित सभी समस्याओं की जानकारी भी मोबाइल पर मिल जाएगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर दर्ज करवाना आवश्यक होगा। ऐसे उपभोक्ता जिनके मोबाइल नंबर बिजली बिल में दर्ज नहीं हैं अथवा परिवर्तित हो गए हैं, वे अपने मोबाइल नंबर स्मार्ट बिजली एप, बिजली कार्यालय पर संपर्क कर दर्ज करवा सकते हैं। मोबाइल नंबर दर्ज हो जाने से उपभोक्ता बिल भुगतान की अंतिम तिथि सहित अपने कनेक्शन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। उपभोक्ता द्वारा अपने मोबाइल नंबर से सर्विस नंबर बताकर शिकायत दर्ज कर सकते एवं कभी भी विद्युत पोल में करंट आने, आग लगने या अन्य सुविधजनक जानकारियों का आदान प्रदान कर सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर युवाओं को किया गया जागरूक, बताए गए तरीके
समृद्ध भारत के सपने को पूर्ण करेगा अमृतकाल का ये पहला बजट - सुनील श्रीवास्तव >>