इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर युवाओं को किया गया जागरूक, बताए गए तरीके





खानपुर। स्थानीय खानपुर बाजार में मां शिक्षा समिति के तत्वावधान में युवाओं को सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल करने के तरीके बताते हुए उन्हें जागरूक किया गया। सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आईटी प्रशिक्षक राजेश बिंद ने बताया कि इंटरनेट सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर उपभोक्ता को हमेशा सजग रहना चाहिए। छोटी सी चूक उन्हें भारी नुकसान पहुंचा सकती है। आईटी विशेषज्ञ विकास सिंह ने कहा कि इंटरनेट हमारी जिंदगियों का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। पहले इसे मनोरंजन समझा जाता था लेकिन अब यह जरूरत बन गया है। अब इंटरनेट सिर्फ संचार का माध्यम नहीं रह गया है बल्कि इसने इंसानों की व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों ही कामों को प्रभावित किया है। अंतरजाल यानी इंटरनेट की हर किसी तक आसान पहुंच ने कई सारी दिक्कतों जैसे साइबरबुलिंग, फिशिंग, व्यक्तिगत जानकारी के सार्वजनिक होने के डर के साथ कई और दिक्कतों के लिए भी रास्ते खोल दिए हैं। कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले युवा अपने सभी जानकारों एवं स्वजनों को सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल करने की जानकारी अवश्य प्रदान करें। अनायास अनर्गल किसी अन्य अनुपयोगी साइट या लिंक को न खोले न ही सर्च करें। सुजीत पांडेय ने कहा कि इंटरनेट पर बहुत सारे साइबर जोखिम हैं, जैसे साइबरबुलिंग, डिजिटल पहचान की चोरी, डेटा की चोरी, साइबर हमले, साइबर धोखाधड़ी, प्रतिरूपण, मालवेयर या हैकिंग के माध्यम से धोखाधड़ी, रैंसम वेयर जैसे सैकड़ों नुकसानदेह समस्याएं आपके साथ चलती है। इंटरनेट इस्तेमाल करते समय आपकी थोड़ी सी चूक या लापरवाही आपको आर्थिक सामाजिक और मानसिक तौर पर भारी नुकसान में डाल सकता है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर जागरूकता बढ़ाने और डिजिटल प्रौद्योगिकी के सुरक्षित, जिम्मेदार और सकारात्मक उपयोग के लिए युवाओं को शामिल करने से इंटरनेट सुरक्षा के निर्माण में मजबूत कड़ी साबित हो सकती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रामचरित मानस विवाद पर संतों में पनप रहा आक्रोश, कहा - ‘तुलसी का मानस नहीं बल्कि अराजक लोगों की मंशा बदलने की है जरूरत’
अब विद्युत उपभोक्ताओं के लिए भी जरूरी है केवाईसी, गांवों में कैंप लगाकर की गई केवाईसी >>