साप्ताहिक बंदी के दौरान नायब तहसीलदार व कोतवाल ने सैदपुर में चलाया अभियान, दुकानों में की तालाबंदी, युवक को ले गए साथ
सैदपुर। बाजार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के बाद बाजार बंदी के दौरान नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय व कोतवाल एसपी वर्मा ने अभियान चलाया। इस दौरान बाजार में हड़कंप मच गया। कुछ बड़े व कुछ छोटे दुकानदार अपनी दुकानों से सामानों की बिक्री कर रहे थे। जिसके बाद अधिकारियों ने हाईवे पर स्थित दो दुकानों को खुलवाने के लिए खटखटाया। बगल के लोगों ने बताया कि अंदर काफी संख्या में ग्राहक मौजूद हैं। काफी देर तक खटखटाने के बावजूद जब गेट नहीं खुले तो बाहर से कुंडी बंद कराकर दोनों दुकानों के बाहर उन्होंने होमगार्ड्स तैनात कर दिए। इसके बाद बाजार में पहुंचे तो एक कटरे से ग्राहक सामान लेकर निकल रहा था। पुलिस ने दौड़ाया तो दुकानदार दुकानें खुली छोड़कर ही फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने दुकान में तालाबंदी कर दी और वहां से एक युवक को गाड़ी में बिठाकर ले गए। अधिकारियों ने कहा कि साप्ताहिक बंदी सिर्फ डीएम का आदेश ही नहीं, बल्कि एक कानून भी है। कहा कि सप्ताह में एक दिन की छुट्टी सभी का अधिकार है। ऐसे में इस आदेश का सख्ती से पालन करें। अभियान के दौरान हड़कंप मचा रहा।