राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पर्यावरण विभाग के प्रांतीय संयोजक बने सैदपुर निवासी सनाउल्लाह शन्ने, लोगों ने दी बधाईयां





सैदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार के निर्देशन पर सैदपुर भितरी निवासी समाजसेवी व भाजपा नेता सनाउल्लाह सिद्दीकी शन्ने को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (पर्यावरण विभाग) के काशी प्रांत का संयोजक नियुक्त किया गया है। काशी प्रांत में आने वाले कुल 16 जिलों का कार्यभार अब श्री शन्ने संभालेंगे। इस जिम्मेदारी के मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। श्री शन्ने ने कहा कि उन्हें संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन वो पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करेंगे। बतायाकि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की स्थापना 2002 इंद्रेश कुमार द्वारा की गई थी। जिसका उद्देश्य था कि इस मंच के माध्यम से भारत के मुसलमानों को राष्ट्र के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें राष्ट्र भावना के प्रति प्रेरित किया जाए। साथ ही मुस्लिम समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का काम किया जाए। बताया कि 2002 के बाद से अब तक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच में लगभग एक लाख से अधिक मुसलमान जुड़ चुके हैं। बताया कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच में बहुत तेजी से मुसलमान जुड़ रहे हैं। जानकारी देते हुए मंच के पर्यावरण विभाग के पूर्वी संयोजक सैय्यद सरफराज पहलवान ने कहा कि ये काफी कारगर है। श्री शन्ने को प्रांतीय संयोजक चुने जाने के बाद मंच के मुरारी दास, राष्ट्रीय संयोजक श्री इस्लामाबाद, क्षेत्रीय संयोजक अरविंद, व क्षेत्रीय सह संयोजक व अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< साप्ताहिक बंदी के दौरान नायब तहसीलदार व कोतवाल ने सैदपुर में चलाया अभियान, दुकानों में की तालाबंदी, युवक को ले गए साथ
ताइक्वांडो के 80 खिलाड़ियों को ताइक्वांडो परीक्षा में मिली प्रोन्नति, ब्लू वन बेल्टधारी बने आनंद राज व आदित्य >>