सैदपुर का ब्यूरो चीफ बनकर हेरोईन की स्मगलिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार, 1 करोड़ 20 लाख की हेरोईन बरामद
गाजीपुर। दुल्लहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक करोड़ 20 लाख रूपए कीमत की हेरोईन के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। ये शातिर तस्कर गाजीपुर के एक प्रेस लिखी गाड़ी की आड़ में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे, ताकि पुलिस को संदेह न हो। सूचना के आधार पर स्वाट टीम व दुल्लहपुर पुलिस ने यूसुफपुर स्थित बेसो नदी पर जाल बिछा दिया। तभी आमने सामने से दो चार पहिया आती दिखी और रूक गई। दोनों में से निकले लोग आपस में बातचीत करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ से घेरकर उन्हें पकड़ लिया और थाने ले आए। उन्होंने अपना नाम रामजी सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ब्रह्मपुर बक्सर व सुभाष यादव पुत्र स्व. शेषनाथ यादव निवासी देवकली रामपुर मांझा बताया। दोनों के पास से कुल 1 किलो 200 ग्राम हेरोईन व 70 हजार रूपए बरामद हुए। बरामद हेरोईन की कुल कीमत 1 करोड़ 20 लाख बताई जा रही है। आरोपी सुभाष यादव के पास से बरामद गाड़ी पर पूर्वांचल प्रेस का स्टीकर लगा था। साथ ही उसने बाकायदा किसी कंप्यूटर वाले से अपना आईकार्ड बनवा लिया था, जिस पर उसका पद सैदपुर तहसील का ब्यूरो चीफ लिखा था। तस्कर ने बताया कि वो जानबूझकर ये स्टीकर लगाकर चलता था ताकि पुलिस चेक न करे। इस नाम का कोई पंजीकृत मीडिया संस्थान ही नहीं है। जांच में ये भी पता चला कि वो पहले भी ऐसे मामलों में जेल जा चुका था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।