बच्चों की प्रतिभा निखारने को बहरपुर में हुई प्रतियोगिता, मार्च में आए परिणाम





नंदगंज। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी फेमस पूर्वांचल विकास संस्था विगत कुछ वर्षों से सामान्य ज्ञान, ड्राइंग, मेहंदी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रही है। यह संस्था जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षा कराती है और उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी करती है। इसी क्रम में गुरुवार को सावित्री इंटरनेशनल स्कूल बरहपुर में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हुआ। आयोजक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसका परिणाम मार्च में घोषित किया जाएगा तथा चयनित प्रतिभागियों को जुलाई में होने वाले वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा सम्पन्न कराने में विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनी सिंह, अनीता यादव, लल्लन सिंह, हरिशंकर यादव, दीपक सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुफ्तीगंज-जौनपुर पर स्पीड ट्रॉयल में 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंची एसआरएस स्पेशल, रेल संरक्षा आयुक्त ने जांची संरक्षा
सैदपुर का ब्यूरो चीफ बनकर हेरोईन की स्मगलिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार, 1 करोड़ 20 लाख की हेरोईन बरामद >>