डीआरएम ने किया औड़िहार जंक्शन का निरीक्षण, कमियां मिलने पर दुरूस्त करने का दिया निर्देश
औड़िहार। वाराणसी के डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय ने शनिवार को औड़िहार जंक्शन स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। सुबह लगभग पौने 10 बजे वाराणसी से विशेष सैलून से डीआरएम स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर सभी प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके बाद फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण करते हुए वहीं बन रहे नये एकमंजिला पैनल भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद आला अधिकारियों के साथ मुख्य द्वार तथा टिकट हाल तक पहुंचे। जहां उन्होंने जरूरी डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। साथ ही हाल से सटे कमरों में जल्द ही प्रथम श्रेणी वेटिंग हाल शुरू करने का निर्देश दिया। इसके बाद स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में आकर पार्किंग को एक तरफ व्यवस्थित करने के लिए कहा। परिसर में बने वर्षों से बंद पड़े दोनों फव्वारों को जल्द ही चालू करने के बाबत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके बाद डीआरएम यहां पर यार्ड रिमोल्डिंग, दोहरीकरण तथा निर्माणाधीन प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। इसके बाद सैलून में बैठकर अन्य स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए भटनी के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।