बंदरों के आतंक से निजात दिलाने को ग्रामीणों ने नगर पंचायत के ईओ को सौंपा पत्रक



खानपुर। सैदपुर नगर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजरा बनवाए जाने की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में बंदरों के आतंक से परेशान लोग नगर पंचायत की तरफ ही रूख कर रहे हैं। सैदपुर के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी खानपुर के रामपुर गांव में पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और ईओ को पत्रक सौंपा। बताया कि उनके गांव में भी बंदरों की काफी समस्या है। आए दिन बंदर लोगों को अपना शिकार बनाकर घायल कर रहे हैं। बंदरों के डर से अब कोई छतों पर भी नहीं जाना चाहता। इसके अलावा बंदर खेतों में खड़ी फसलों को भी बर्बाद कर दे रहे हैं। मांग किया कि गांव में भी बंदर का कोई समाधान निकाला जाए। इस मौके पर प्रधान सुमित रघुवंशी, नीरज सिंह, शाह आलम, किशोर वर्मा, महताब, नगीना राम, सूरज, सुरेश, तारा, अनवर आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज