कुर्था कांड पार्ट 2 : गाजीपुर में फिर हुई नृशंस घटना, घर में अकेली मौजूद महिला की दरिंदों ने सिर कूंचकर हत्या



गाजीपुर। थानाक्षेत्र के फुल्लनपुर कॉलोनी में गुरुवार को हत्यारों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर घर में मौजूद अकेली महिला की कूंचकर नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के बाद दोपहर में जब बेटा लौटा तो उसने मां का लहूलुहान शव देखकर शोर मचाया। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुछ दिनों पूर्व भी कुर्था में बीएसएफ जवान के पत्नी की बेहद नृशंसता से हत्या की गई थी, जब वो घर में अकेली मौजूद थी। मुहल्ला निवासिनी सरिता सिंह 40 पत्नी सुरेन्द्र सिंह बिरनो के डांडी गांव की निवासिनी थी और बीते 5 वर्ष पूर्व फुल्लनपुर में जमीन लेकर मकान बनवाकर परिवार संग यहीं रहती थी। उसके पति सरकारी कर्मी थे और एक माह पूर्व ही रिटायर होकर घर आए थे। गुरूवार को मृतका की बेटी की परीक्षा थी और घर पर नहीं थी। वहीं उसका 14 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच किसी समय बदमाश घर में घुसे और उसका सिर कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए। बेटा जब घर पहुंचा तो घटना का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।