आतंकवाद व हिंदुओं की नृशंस हत्याओं के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा पत्रक





सैदपुर। देश के अंदर के आतंकवाद और देश के कई हिस्सों में हुई हिंदुओ की नृशंस हत्याओं के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार आशीष सिंह को सौंपा। पत्रक भेजकर उन्होंने देश में आतंकवाद और बढ़ रही हिंदुओ की नृशंस हत्याओं पर रोक लगाने की मांग की। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने ज्ञापन को राष्ट्रपति तक भिजवाने का आश्वासन दिया। दल के सह संयोजक गोविंद चौबे ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर हिंदुओ की नृशंस हत्याएं हो रही हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही आतंकी गतिविधियों व लव जिहाद पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की। कहा कि अगर सरकार कड़ी कार्यवाही नहीं करती है तो बजरंग दल सड़क पर उतरकर उनको रोकेगा। कहा कि समाज में घृणा फैलाने व लोगों को भड़काने वालों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए। इस मौके पर विहिप के स्थानीय अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, संगठन मंत्री सत्येन्द्र, कोषाध्यक्ष राजकिशन, दीपक सिंह, मोहित मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, भोला गुप्ता, संजय सिंह, कौशल बरनवाल, शुभम मोदनवाल, धीरेंद्र सिंह, अमन पाठक, नागेंद्र चौधरी, शिवम पाण्डेय, अजय सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बंदरों के आतंक से निजात दिलाने को ग्रामीणों ने नगर पंचायत के ईओ को सौंपा पत्रक
भीमापार व मखदुमपुर बाजार में चला अभियान, 45 हजार के बकाए की वसूली व दर्जन भर से अधिक बकाएदारों के कटे बिजली कनेक्शन >>