जखनियां में साप्ताहिक बंदी को लेकर दुकानदारों व स्थानीय लोगों को है काफी परेशानी, डीएम से की मांग





जखनियां। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा जखनियां में साप्ताहिक बंदी घोषित किए जाने से व्यापारियों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी है। जखनियां बाजार पूरी तरह से ग्राम पंचायत है। क्योंकि यहां नगर पंचायत नहीं है। कहा कि इसके अलावा दुकानदारों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। यहां न तो पार्किंग है, न ही कोई मूत्रालय या शौचालय है। साफ सफाई, पानी निकासी, नाली आदि जैसी मूलभूत सुविधा भी यहां नहीं होने से तहसील मुख्यालय का बाजार होने के बावजूद स्तर गांव के बाजार का है। जखनियां बाजार में तहसील से लगायब ब्लॉक मुख्यालय, मुंसफी न्यायालय तक है और सिर्फ टाउन एरिया नहीं है। इसके बावजूद यहां साप्ताहिक बंदी घोषित होने के चलते लोग संशय में हैं और बंदी के आदेश को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि शुक्रवार के दिन साप्ताहिक बंदी कराने को लेकर जिलाधिकारी से आदेश मिला है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी का मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल जारी, गाजीपुर को देंगे 3 घंटे 35 मिनट
कुर्था कांड पार्ट 2 : गाजीपुर में फिर हुई नृशंस घटना, घर में अकेली मौजूद महिला की दरिंदों ने सिर कूंचकर हत्या >>