भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी का मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल जारी, गाजीपुर को देंगे 3 घंटे 35 मिनट





गाजीपुर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजीपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल जारी कर दिया है। अध्यक्ष व मुख्यमंत्री शुक्रवार को सुबह 11ः15 पर एक साथ वाराणसी पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से उड़ेंगे और 11ः40 पर गाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से तुरंत पवहारी बाबा आश्रम कुर्था रवाना होकर 11ः50 पर पहुंचेंगे। वहां 12ः15 तक रहकर दर्शन पूजन के साथ ही बूथ अध्यक्षों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। इसके बाद 12ः15 पर चलकर 12ः25 पर बंशी बाजार के नंद रेजीडेंसी पहुंचेंगे और वहां पूर्व सैनिकों के साथ संवाद कर उनका सम्मान करेंगे। वहां से दोपहर 1ः20 पर रवाना होकर 1ः30 पर जनसभा स्थल आईटीआई मैदान पहुंचेंगे। जहां 2ः30 तक रूकने के बाद 2ः35 पर भाजपा के जिला कार्यालय पर पहुंचेंगे। इसके बाद वहां 3 बजे तक लोकसभा संचालन समिति व जिला पदाधिकारियों संग बैठक करने के बाद 3ः05 पर रवाना होकर 3ः15 पुलिस लाइन पहुंचेंगे और फिर वाराणसी के लिए उड़ जाएंगे। मुख्यमंत्री व अध्यक्ष का पूरा कार्यक्रम एक साथ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंधता निवारण के तहत सैदपुर सीएचसी में लगा शिविर, 7 के आंखों की लौटी रोशनी
जखनियां में साप्ताहिक बंदी को लेकर दुकानदारों व स्थानीय लोगों को है काफी परेशानी, डीएम से की मांग >>