कोतवाल ने 20 चौकीदारों में वितरित किए कपड़े, चौकीदारों को बताया पुलिस की तीसरी आंख





जखनियां। भुडकुडा कोतवाली में पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के 20 चौकीदारों को ठंड से बचाने के लिए अंगवस्त्र, दो साफा, दो धोती, सरकारी कोट आदि का वितरण कोतवाल राजू दिवाकर द्वारा किया गया। कहा कि यह गांव के चौकीदार पुलिस के सहयोगी हैं। ये चौकीदार गांव के सिपाही भी हैं, जिन्हें पुलिस को सूचना देने में अहम भूमिका होती है। इनके सहयोग से पुलिस को अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी काफी मदद मिलती है। ये गांव के चौकीदार ही नहीं बल्कि गांव के पहरुवा भी होते हैं। छोटी-छोटी समस्याओं व घटनाओं की समय से जानकारी देने में इनकी काफी साझेदारी मानी जाती है। इनकी व्यवस्था गांवो में ब्रितानी हुकूमत से चली आ रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के लिए सफलतापूर्वक हुआ गर्डर लांचिंग का कार्य, साढ़े 3 घंटे तक ब्लॉक रहा आवागमन
हाफिज़ फाउंडेशन ने गरीबों में बंटवाया कम्बल, गरीबों के चेहरे खिले >>