हाफिज़ फाउंडेशन ने गरीबों में बंटवाया कम्बल, गरीबों के चेहरे खिले





बहरियाबाद। अल्हाज़ हाफिज़ अब्दुल मन्नान की स्मृति में गुरुवार को हाफिज़ फाउंडेशन बहरियाबाद के द्वारा असहायों और जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। कंबल लेने के लिए दूर-दूर से काफी संख्या में जरूरतमंद, बुजुर्ग व गरीब पहुंचे थे। ठंड में कंबल मिलते ही जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। फाउंडेशन के चेयरमैन अल्हाज अब्दुल माजिद ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता। फाउंडेशन के सचिव अब्दुल बासित आमिर, प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक, एएमच द मेडिसिटी के डायरेक्टर डा. अब्दुल वारिस सलमान, डा. बदरुद्दीन शात्री आदि ने जरूरतमंद विधवा, गरीबों को कंबल दिया। इस मौके पर शब्बर हसन, राजेश यादव, अब्दुल कादिर कुरैशी, मजीद कुरैशी, सलीम अंसारी, उपेंद्र कुशवाहा, अब्दुल मोयीद फैज़ान, कैफ हसन, मो. आदिल, हस्सान, इसरार, आदिल आदि लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोतवाल ने 20 चौकीदारों में वितरित किए कपड़े, चौकीदारों को बताया पुलिस की तीसरी आंख
सादात रेलवे स्टेशन पर बन रहे फुट ओवरब्रिज को स्टेशन से बाहर तक बनवाने के लिए लोगों ने सौंपा पत्रक, गिनाए लाभ >>