सादात रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के लिए सफलतापूर्वक हुआ गर्डर लांचिंग का कार्य, साढ़े 3 घंटे तक ब्लॉक रहा आवागमन
सादात। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत सादात रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पैदल उपरगामी पुल (फुट ओवरब्रिज) निर्माण का मुख्य कार्य गार्डर लांचिंग सफलता पूर्वक किया गया। इसके लिए दोपहर डेढ़ बजे से शाम पांच बजे तक करीब साढ़े तीन घंटे तक का ब्लाक लिया गया था। यह कार्य वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अनुज वर्मा और अन्य विभागीय अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ। गार्डर लांचिंग के इस कार्य को देखने के लिए काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। गौरतलब है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने वाराणसी-भटनी रेलमार्ग पर स्थित सादात समेत सभी स्टेशनों के सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म उच्चीकरण और मरम्मत आदि का काम शुरू कराया था। स्टेशन तो बनकर तैयार हो गया लेकिन एक नंबर से दो नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों के आने जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया। रेलवे द्वारा करीब पांच साल बाद एक बार फिर से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। प्लेटफार्म एक से दो और तीन को जोड़ने के लिए बन रहे ओवरब्रिज का गार्डर रखने के लिए क्रेन दो दिन पहले ही आकर स्टेशन पर खड़ा था। इसके लिए ट्रेनों का आवागमन रोकते हुए ब्लाक लेना आवश्यक था, जिसके लिए सोमवार और बुधवार को कतिपय कारणों से परमिशन नहीं मिल पाया था। संयुक्त यातायात और टीआरडी ब्लॉक को 13ः30 से 17ः00 बजे तक अनुमति दी गई थी। ब्लाक लेते हुए ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) बंद कराकर गार्डर चढ़ाए जाने का काम किया गया। इस दरम्यान ओपनलाइन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पैदल उपरगामी पुल हेतु दो एफओबी गार्डर को ऊपर चढ़ाने के काम किया गया। यह कार्य सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से पूरा होने पर विभागीय अधिकारियों के साथ ही नागरिकों ने प्रसन्नता जताया। ओवरब्रिज निर्माण का काम पूरा होने के बाद यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।