देवकली व मुस्लिमपुर के लोगों ने डीएम व एसपी को दिया पत्र, रामपुर मांझा से नंदगंज में वापिस भेजने की मांग
देवकली। करंडा क्षेत्र में रामपुर मांझा थाना बन जाने के बाद देवकली व मुस्लिमपुर गांव सभा को नंदगंज थाने से निकाल कर रामपुर मांझा थाने में शामिल किये जाने के विरोध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिला और उन्हें पत्रक देकर अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने गांव के आर्थिक, भौगोलिक तथा साधनविहीन मार्ग व असुविधाजनक परिस्थितियों से अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही देवकली व मुस्लिमपुर गांव सभा को नंदगंज थाने मे पूर्ववत रखने की मांग की। जिस पर दोनों अधिकारियों ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बता दें कि रामपुर मांझा थाने में शामिल दोनों गांवों के नागरिको के लिए किसी भी दृष्टि से मर्जर उचित या सुविधाजनक नहीं हैं। अब तक देवकली व मुस्लिमपुर के लोग किसी घटना के बाद तत्काल महज 5 मिनट की दूरी पर मौजूद नंदगंज थाने पर पहुंच जाते थे। लेकिन अब वहां से हटाकर करीब 12 किमी दूर जाना होगा। साथ ही उस रूट पर साधन भी नहीं है। ऐसे में लोगों को घंटों लग जाएंगे। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान भुवनेश्वर एडवोकेट, केपी गुप्ता, नरेन्द्र कुमार मौर्य, अरविन्द लाल श्रीवास्तव, अशोक कुशवाहा, प्रमोद मौर्य, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, रामकुवंर शर्मा, दयाराम गुप्ता, गामाराम, पंकज पाण्डेय आदि रहे।