टी-20 में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार को वनडे से बाहर रखने पर प्रशंसकों में निराशा, प्लेइंग 11 में लेने की मांग
खानपुर। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को अपने बैटिंग से दीवाना बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को एकदिवसीय मैच में न खेलने से स्थानीय लोगों में भारी निराशा है। टी 20 मैचों में कई रिकॉर्ड को अपने बल्ले से उड़ा देने वाले सूर्यकुमार को श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे मैच से बाहर रखना उनके प्रशंसकों को निराश कर रही है। टीवी पर श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे मैच देखने बैठे कई लोग टीम में सूर्यकुमार को न देख निराश हो गए। सूर्यकुमार के दादा विक्रमा यादव ने कहा कि सूर्या को वनडे से बाहर रखना वैसा ही है, जैसा तूफान को बांधने का प्रयास करना। सूर्या ने अपने टी 20 मैचों में बैटिंग से जो समां बांधा है, उसे लोग एक दिवसीय मैचों में भी देखना चाहते है। पूर्व गेंदबाज दयाशंकर सिंह दयालु ने कहा कि सूर्यकुमार ने अपने चयन की सार्थकता को बराबर सिद्ध किया है, इसके बावजूद वनडे टीम में उसका न होना क्रिकेट प्रेमियों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है। भारत सहित दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी सूर्यकुमार के खेल को देखना चाहते है। खेल विशेषज्ञ उसके बैटिंग स्किल को रोमांचक अंदाज में लिख और सराह रहे हैं। सूर्या के बैटिंग तरकश में अभी कितने और विशेष शॉट हैं, इसे दुनिया देखना चाहती है। लोगों ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को एकदिवसीय टीम में स्थायी स्थान मिलना चाहिए।