मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश, थानाध्यक्ष को सौंपा पत्रक





खानपुर। क्षेत्र स्थित विहिप कार्यालय पर धर्म रक्षा समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक कर अवैध धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया और मिशनरियों के अवैध केंद्रों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही करने के लिए थानाध्यक्ष को पत्रक सौंपा। जिला धर्म रक्षा प्रमुख हरिनारायण पांडेय ने बताया कि इस समय इलाके में बड़े पैमाने पर दलित एवं अनुसूचित जातियों, जन जातियों के बस्तियों में हर रविवार और गुरुवार को मिशनरियों की अवैध धर्मांतरण सभा लगाई जाती है। जहां भोले भाले ग्रामीणों को इलाज व भूत प्रेत उतारने के नाम पर उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का खेल खेला जाता है। विहिप के जिला मंत्री रविन्द्र प्रताप सिंह और प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत गोंड ने संयुक्त बयान में कहा कि दर्जनों गांवों में इन ईसाई मिशनरियों के प्रचारक अलग अलग तरीकों से लोगों को इलाज के नाम पर, झाड़फूंक के नाम पर क्रॉस पहनने को देते है। महिलाओं को धन का लालच देकर और डरा धमका कर उनके घरों से हिंदू देवी देवताओं के फोटो कैलेंडर और मूर्तियों को बाहर फेंकवा देते है। बभनौली, अलिमापुर, कुसहीं, हथौड़ा, भदैला, महमूदपुर, खानपुर सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों परिवार इन ईसाई मिशनरियों के चंगुल में फंसे हैं। जिन्हें प्रार्थना सभा में नही आने पर भयंकर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है। विहिप के जिला संरक्षक देवव्रत चौबे ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कार्यरत सभी विहिप और आरएसएस सहित एकल विद्यालय एवं संघ के अन्य संगठनों को सक्रिय किया जा रहा है। इस मौके पर युद्धवीर सिंह, मनोज कुमार, सन्तोष जायसवाल, श्यामकिशोर सिंह, कन्हैया पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुरानी पेंशन बहाली के लिए आर-पार का संघर्ष करेंगे कर्मी, भ्रमणकारी टीम ने कार्यालय में किया भ्रमण
ड्रीम 11 पर टीम बनाने के नाम पर ठग ने युवक के खाते से 12 हजार उड़ाए, अब साइबर अपराध में भी फंसाया >>