ड्रीम 11 पर टीम बनाने के नाम पर ठग ने युवक के खाते से 12 हजार उड़ाए, अब साइबर अपराध में भी फंसाया
खानपुर। साइबर अपराधी अब नए नए तरीकों से ये आम लोगों को ठगी का शिकार बना मोटी रकम उनके खाते से उड़ा रहे हैं। आनलाइन गेम ड्रीम इलेवन खेलकर रातों रात करोड़पति बनने का सपना दिखाकर युवाओं के खाते से रुपये उड़ाए जा रहे हैं। सोनियापार के अमित कुमार को उनके फेसबुक आईडी पर ड्रीम मैच में पांच लाख रुपये का प्रथम विजेता बनने का संदेश मिला। इसके बाद फोन करने व पैसा भेजने का सिलसिला चलने लगा। फर्जी इनाम जीतने वाले अमित के फोन पर एक अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय ड्रीम इलेवन के कर्मचारी के रूप में दिया। जिसने बातों में फुसला कर युवक से ओटीपी की मांग कर पैसे उड़ाने लगा। अमित के पैसा वापस मांगने पर फोन करने वाले ने बताया कि बैंक खाते में केवाइसी नहीं होने से वॉलेट से पैसा ट्रांसफर नहीं हो सका था। नया खाता खोलने और उसे अपने मोबाइल नम्बर से जोड़ने की फरमान सुना दिया। शातिर जालसाज की चाल में फंसकर अमित ने अपने बैंक खाते को उसके मोबाइल नम्बर से कनेक्ट कर दिया। अमित की खुशियां दुख में उस वक्त बदल गई जब साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 12 हजार रूपए उड़ा लिए और उनके आईडी पर वाराणसी में बैंक खाता खोलवाकर कई सारे लोगों का पैसा उसी खाते पर मंगाकर निकालने लगा। शातिर साइबर अपराधी अमित के बैंक खाते का इस्तेमाल अपने ठगी के लिए करने लगा। ऑनलाइन खेल में अपने खाते से पैसा गवां चुके लोग कई अमित के घर पहुंचने लगे। शादियाबाद के राजेश कुशवाहा अपने एक लाख रुपये की मांग करने अमित के घर पहुंच गए। अब जालसाज के शातिर दिमाग के चक्रव्यूह में फंसा अमित अपने पैसे को छोड़कर अपने बचाव के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक सहित उपजिलाधिकारी सैदपुर को पत्र देकर अपने आप को इस ठगी से मुक्त करने की गुहार लगा रहा है।