जर्जर हो चुका विद्युत पोल टूटने से मकान में सटा हाईटेंशन तार, बड़ी अनहोनी टली





नंदगंज। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से नंदगंज बाजार में खींचे गए जर्जर विद्युत तार आये दिन टूटने के बाद अब लोहे के खम्भे भी सड़कर टूटने लगे हैं। इसी क्रम में नवीन सब्जी मंडी के बगल में स्थित राधिका पैलेस के पास 11 केवीए का जर्जर हो चुका विद्युत पोल टूट गया और उसका तार बगल के एक मकान से सट गया। गनीमत रही कि उस समय विद्युत आपूर्ति ठप थी, अन्यथा बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। विद्युतकर्मियों द्वारा बिजली का खंभा खींचकर आपूर्ति बहाल करने में तकरीबन दो घंटे लग गए। बाजारवासियों ने विद्युत विभाग से भूमिगत केबल या प्लास्टिक कोटेड तार लगवाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अलाव से निकली चिंगारी ने राख की 3 रिहायशी झोपड़ियां, गृहस्थी के सामान समेत दो गाय व एक बछिया झुलसी
श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुआ माघ माह का पवित्र स्नान, गोमती नदी तट पर हो रही स्नानार्थियों का जुटान >>