समिति पर पहुंची 47 टन यूरिया व डीएपी, किसानों की भीड़ ने किया हंगामा





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित साधन सहकारी समिति के गोदाम पर यूरिया व डीएपी के लिए पहुंची किसानों की भीड़ ने हंगामा कर दिया। किसानों की सूचना पर पहुंचे सहायक विकास अधिकारी कृषि मन्ना सिंह ने गोदाम पर मौजूद किसानों में निर्धारित मूल्य पर उर्वरक का वितरण कराया। बता दें कि रबी की बुआई के लिए उर्वरक की आवश्यकता को लेकर समिति पर 11 टन यूरिया व 36 टन डीएपी की खेप पहुंचने की भनक लगते ही गोदाम पर भारी संख्या में किसान जमा हो गए और वितरण करने की मांग करने लगे। लेकिन सचिव के अस्वस्थ होने को लेकर अगले दिन वितरण करने की बात कही गई। जिस पर किसानों ने इसकी सूचना एडीओ कृषि को दी। मौके पर पहुंचे एडीओ कृषि ने किसानों में उर्वरक का वितरण कराया। सचिव लालजी सिंह ने बताया कि यूरिया व डीएपी खाद को किसानों में वितरित कर दिया गया है। बताया कि किसानों की मांग पर खाद मंगवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला मुख्यालय पर भेजा गया है। जल्द ही और ज्यादा डीएपी व यूरिया आ जाएगी, ताकि किसानों की समस्या हल हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात के कई तीन ग्राम पंचायतों में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निदान
खानपुर थाने में लगातार टल रही लावारिस वाहनों की नीलामी, नीलामी की तीसरी बार मिली 9 जनवरी की नई तारीख >>