सादात के कई तीन ग्राम पंचायतों में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निदान
सादात। ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों कांदर, सवास और हीरानन्दपुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निदान कराया। गौरतलब है कि शासन ने नए साल के साथ ग्राम चौपाल योजना की शुरुआत कर अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने की बजाय गांव में ही उनका निस्तारण कराने का अवसर प्रदान किया है। कांदर में बीडीओ शिरीष वर्मा, सवास में सीडीपीओ अरुण दूबे और हीरानन्दपुर में एडीओ कोऑपरेटिव के साथ ही अन्य अधिकारी व संबंधित ग्राम प्रधानों ने जनता की समस्याओं को सुना। चौपाल के माध्यम से आवास, मनरेगा कार्य व मजदूरी, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक शौचालय, जल निकासी, सड़क, संपर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला योजना, एएनएम सेंटर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही निस्तारण करने का कार्य किया गया। इस दौरान संबंधित ग्राम प्रधान, सचिव, विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।