सैदपुर पुलिस का गुडवर्क, दो दिनों में पकड़े 10-10 हजार के दो शातिर गैंगस्टर





सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो दिनों में एक ही गांव के निवासी 10-10 हजार के दो शातिर गैंगस्टरों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। एसएसआई वागीश विक्रम सिंह ने सूचना के आधार पर महमूदपुर हथिनी स्थित पुलिया पर चेकिंग की। जिसके बाद वहां से एक वांछित को धर दबोचा। थाने लाकर पूछताछ में उसने अपना नाम रूस्तम पुत्र मुमताज निवासी राजापुर उर्फ आगापुर बताया। आरोपी पर गैंगस्टर समेत गोहत्या निवारण आदि कई मुकदमे दर्ज थे। काफी समय से फरार होने के चलते उस पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं शुक्रवार को एसएसआई ने टीम के साथ पियरी चट्टी के पास से एक बदमाश को धर दबोचा। उसने अपना नाम मकसूद पुत्र मजीद निवासी राजापुर आगापुर बताया। उस पर भी गैंगस्टर समेत 5 मुकदमे दर्ज थे। फरार होने के चलते उस पर भी 10 हजार का ईनाम घोषित था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई हैदर अली, कां. अजीत कुमार, राकेश सरोज, लोकपति चौरसिया, आयुष कुमार, मकां अपर्णा तिवारी, अनीता व कविता रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तमंचे व चोरी की बाइक संग 3 अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
खानपुर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में फिर शुरू हुआ धर्मांतरण का खेल, घर-घर घूम रहे कई जनपदों व राज्यों से आए कथित पास्टर >>