खानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तमंचे व चोरी की बाइक संग 3 अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार





खानपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बदमाशों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 अंतर्जनदपदीय शातिर बदमाशों को 2 अवैध तमंचा व चोरी की दो बाइकों संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संजय मिश्र मय फोर्स भुजाड़ी नदी पुलिया पर पहुंचे। वहां पुलिस को देख तीन संदिग्ध भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर धर दबोचा। उनके पास से 2 अवैध देशी तमंचे बरामद हुए। तीनों को थाने लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आकाश पुत्र जोखन राम निवासी चंदवक जौनपुर, करन कुमार उर्फ निक्की पुत्र मुन्ना राम निवासी हाजीपुर चोलापुर वाराणसी व लक्ष्मण कुमार उर्फ बाबू पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी फुलवरिया कैंट वाराणसी बताया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की गई दो बाइकें भी बरामद कीं। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लगातार दूसरे माह पूरे यूपी में नंबर वन बना खानपुर थाना, गाजीपुर में दूसरा स्थान पाने वाले जमानियां को प्रदेश में मिली 240वीं रैंक
सैदपुर पुलिस का गुडवर्क, दो दिनों में पकड़े 10-10 हजार के दो शातिर गैंगस्टर >>