कई माह से सफेद हाथी बनी गांव की पानी टंकी, शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण, सीएम तक पहुंचा मामला
दुल्लहपुर। क्षेत्र के मेंहदीपुर गांव में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। गांव में बनी पानी की टंकी कई माह से खराब है। जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। इस दिशा में अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे। गांव में पेयजल के लिए बनाई गई पानी टंकी कई दिनों से बंद है। जिसके चलते ग्राम पंचायत के कई गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पानी टंकी की खराबी को ठीक नहीं कराया गया है। गांव में ग्रामीणों की बेहतर सुविधा के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। निर्माण के बाद कई गांवों को टंकी से जलापूर्ति की जा रही थीख् लेकिन 6 माह पूर्व तकनीकी खराबी आ जाने से गांवों में जलापूर्ति ठप हो गई। कुछ माह पूर्व जल निगम ने पैनल लगाया गया था। जिसे चोरों ने गायब कर दिया। बाद में पैनल तो मिल गया लेकिन अब समस्या जस की तस बन गई है। अधिकारी भी इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है। धामूपुर निवासी समाजसेवी अनिकेत चौहान ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से ट्वीट करके की है।