13 जनवरी को होगा शिक्षक संघ का जिला अधिवेशन, बैठक में की गई सम्मेलन को सफल बनाने की अपील





गाजीपुर। महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष रामलाल यादव के आह्वान पर जिला इकाई का चुनाव और पुनर्गठन करने के लिए कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण कर 13 जनवरी को आयोजित अधिवेशन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। जिला संयोजक बालेन्द्र त्रिपाठी ने अधिक से अधिक संख्या में जिला पंचायत सभागार में पहुंचने की अपील की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि अपनी जायज मांगों को सरकार से लेकर ही रहेंगे, चाहे उसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े। उन्होंने आह्वान किया कि किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पूरे प्रदेश में हमारे फेडरेशन की स्थिति काफी मजबूत है। सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़ कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करें। पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान भत्ते, पं. दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना, वेतन विसंगतियों आदि के निस्तारण के लिए सीएम को ज्ञापन भेजा गया था। सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। बुधवार को आईटीआई, उद्यान, कृषि, पीडब्लूडी आदि कार्यालयों मे भ्रमण टीम में बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी, संजय यादव, अनिल त्रिपाठी, राम निवास, रमेश यादव, शाहनी, दीपक कुमार, कालिका यादव, रमाशंकर यादव, अरविन्द यादव, बृजेश राय, अंजय श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रामपुर मांझा थाने से देवकली व मुस्लिमपुर गांव को निकालने के लिए दोनों गांव के सैकड़ों लोगों ने की बैठक, की मांग
कई माह से सफेद हाथी बनी गांव की पानी टंकी, शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण, सीएम तक पहुंचा मामला >>