रामपुर मांझा थाने से देवकली व मुस्लिमपुर गांव को निकालने के लिए दोनों गांव के सैकड़ों लोगों ने की बैठक, की मांग





देवकली। रामपुर मांझा थाना बन जाने बाद देवकली व मुस्लिमपुर गांव सभा को नंदगंज थाने से निकालकर रामपुर मांझा थाने में शामिल किये जाने के विरोध में ब्रह्मस्थल परिसर में दोनों गांवों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें दोनों गांवों के सैकड़ों लोग रहे। वक्ताओं ने कहा कि रामपुर मांझा थाने में शामिल दोनों गांवों के नागरिको के लिए भौगोलिक व आर्थिक रुप से न ये तो सुविधाजनक है और न ही व्यवहारिक रुप से उचित है। कहा कि देवकली व मुस्लिमपुर ग्राम पंचायत हाईवे पर होने के नाते किसी तरह की घटना होने पर यहां से महज 5 किमी दूर नंदगंज थाने पर पहुंच जाते हैं। लेकिन अब किसी तरह की स्थिति होने पर हमें 10 से 12 किमी दूर रामपुर मांझा थाने पर जाना होगा। इस सड़क की सबसे बड़ी समस्या ये है कि इस पर सड़क खराब होने के चलते साधन का भी अभाव है। जिससे लोगों को पैदल जाना होगा। मांग किया कि दोनों गांवों को रामपुर मांझा से हटाकर पुनः नंदगंज थाने में रखा जाए। कहा कि इसके लिए दोनों गांवों के लोग हस्ताक्षर अभियान भी चला रहे हैं। कहा कि जल्द ही डीएम व एसपी को पत्रक भी दिया जाएगा। इस मौके पर प्रभुनाथ पाण्डेय, अरविन्दलाल श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार मौर्य, दयाराम गुप्ता, अर्जुन पाण्डेय, पवन वर्मा, गोपाल वर्मा, विशाल वर्मा, अवधेश मौर्य, अशोक कुशवाहा, प्रमोद मौर्य, रामकुंवर शर्मा समेत रामलीला समिति, दुर्गा पूजा समिति, बजरंगी दल, ब्रह्मबाबा सेवा दल समिति आदि लोग रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एंबुलेंस के अंदर ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव
13 जनवरी को होगा शिक्षक संघ का जिला अधिवेशन, बैठक में की गई सम्मेलन को सफल बनाने की अपील >>