हाईवे पर अज्ञात वाहन के रौंदने से बैंककर्मी की मौत, वाराणसी के बैंक जाने को कहकर निकला और पहुंच गया ग़ाज़ीपुर





सैदपुर। जिले के नवसृजित थाना रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के देवकली के पास हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौत हो गयी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आयी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। देवकली के पास स्थित हाईवे पर एक शव पड़ा था। उसके सिर व पैर में गम्भीर चोटें थीं। सीएचसी में लाने के बाद उसकी शिनाख्त वाराणसी के बांसफाटक स्थित हौजकटोरा निवासी 24 वर्षीय गौरव तिवारी पुत्र प्रवेश तिवारी के रूप में हुई। लेकिन किसी का नम्बर न होने के चलते घटना के करीब 3 घण्टे बाद जाकर परिजनों को सूचना दी जा सकी। उसके पास मिला मोबाइल भी टूट गया था, वहीं उसका सिम निकालकर दूसरे मोबाइल में लगाने पर लॉक मिला। काफी देर बाद जब उसकी बड़ी बहन श्रेया सैदपुर सीएचसी पहुंची तो उसकी शिनाख्त करते हुए दहाड़े मारकर रोने लगी। उसने बताया मृतक वाराणसी के सिगरा स्थित एचडीएफसी बैंक में काम करता था। वो सुबह श्रेया से कहकर गया कि वो बैंक जा रहा है, लेकिन यहां किन हालात में आया, ये समझ से परे है। वहीं घटना का कारण माना जा रहा है कि उसने कान में ईयरफोन लगाया था और मफलर से सिर अच्छी तरह से बांधा था। इसके चलते सम्भवतः उसे सुनाई नहीं दिया होगा और दुर्घटना हो गयी। लेकिन वो ऑफिस का बहाना करके ग़ाज़ीपुर की तरफ क्यों जा रहा था, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। उसकी बड़ी बहन समेत सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक 3 बहनों का इकलौता भाई था। राखी की थाली सूनी हो जाने पर बहन श्रेया समेत स्नेहा व पूजा का रो-रोकर बुरा हाल था। मां मंजू मौत के बाबत सुनते ही अचेत हो गयी। पिता प्रवेश भी वाराणसी में ही काम करते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा नदी में नहाते समय अधेड़ डूबा, परिजनों में मचा कोहराम
मुंबई पहुंचे सीएम योगी का पूर्व विधायक सुभाष पासी ने हजारों लोगों की भीड़ संग किया स्वागत >>