गंगा नदी में नहाते समय अधेड़ डूबा, परिजनों में मचा कोहराम





सैदपुर। देवचन्दपुर स्थित गंगा नदी में नहाते समय एक अधेड़ डूब गया, जिसके चलते हड़कम्प मच गया। घटना के बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। देवचन्दपुर गांव निवासी 45 वर्षीय बाबूलाल पुत्र श्रीमोहन आसपास काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। वो गांव में ही गंगा नदी में नहाने गया था, तभी नहाते समय उसका पैर फिसल गया। जिसके चलते वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिगों के हाथ में कई गैरजिम्मेदार अभिभावक थमा रहे मौत बांटने का सामान, नाहक चली गई वृद्ध की गई जान
हाईवे पर अज्ञात वाहन के रौंदने से बैंककर्मी की मौत, वाराणसी के बैंक जाने को कहकर निकला और पहुंच गया ग़ाज़ीपुर >>