नाबालिगों के हाथ में कई गैरजिम्मेदार अभिभावक थमा रहे मौत बांटने का सामान, नाहक चली गई वृद्ध की गई जान





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार बाजार में मंगलवार को शाम को दवा लेकर सड़क पार करते समय बाइक के टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल वृद्ध को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गए। हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक एक नाबालिग चला रहा था और उसकी रफ्तार काफी तेज थी। समय पर वो बाइक पर नियंत्रण नहीं कर सका। भीमापार गांव निवासी लक्ष्मीकांत गोंड 70 पुत्र बैजू गोंड अपनी पत्नी सुगिया के लिए दवा लेकर अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक लेकर आ रहे नाबालिग ने उनको टक्कर मार दी। घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल लक्ष्मी को उपचार के लिए वाराणसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार पुत्र समेत पत्नी छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। लक्ष्मीकान्त किसान सहकारी समिति के भीमापार केंद्र से रिटायर्ड कर्मचारी थे। वहीं घटना के बाद लोगों ने बाइक चालक नाबालिग को भी पकड़ लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अधिवक्ता के निधन पर बार एसोसिएशन ने की शोकसभा, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
गंगा नदी में नहाते समय अधेड़ डूबा, परिजनों में मचा कोहराम >>