सैदपुर नगर में 45 ऑक्टागोनल पोल पर लगी एलईडी का हुआ शुभारंभ, जगमगाया नगर





सैदपुर। नगर में ऑक्टागोनल पोल पर लगे एलईडी लाइटों को मंगलवार की शाम को जलाया गया। जिसके बाद पूरा नगर रोशनी से जगमगा उठा। एलईडी लाइट का उद्धाटन चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर ने राधा मेमोरियल स्कूल के सामने रामलाल बरनवाल के हाथों से चेंज ओवर करवाकर किया। लाइटें जलने पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर कार्य की सराहना की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत आक्टागोनल पोल लगाकर उस पर एलईडी लाइट लगवाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे स्वीकृति मिलने के बाद उसका निविदा कराकर कार्य पूर्ण किया गया। रामकरन सेतु के नीचे से रानीचौक, पश्चिम बाजार, मुख्य चौराहा, पूरब बाजार होते हुए अमित चौरसिया के घर तक कुल 45 आक्टागोनल पोल लगाकर उस पर 90-90 वाट का एलईडी लाइट लगवाया गया। यह कार्य महीने भर से चल रहा था, कार्य पूर्ण होने पर उद्धाटन किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर ने कहा कि आक्टागोनल पोल पर लाइट लगने से नगर की सुंदरता और बढ़ी है। बताया कि करीब 22 लाख रुपये की लागत से यह कार्य कराया गया है। उन्होंने कहा कि नगर में कुछ जगहों पर हाईमास्ट भी लगना है। अभी दो घाटों जौहरगंज श्मशान घाट व बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर हाईमास्ट लाइट लगा है, शेष जगहों पर भी शीघ्र लगवाया जाएगा। उमेश विश्वकर्मा, पूर्व सभासद जीऊत यादव, ठेकेदार विवेक राय, अशोक सिंह, अशोक सोनकर, हर्षद सोनकर आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कुशवाहा समाज ने धूमधाम से मनाई सावित्रीबाई फुले की जयंती, योगदानों को किया याद
अधिवक्ता के निधन पर बार एसोसिएशन ने की शोकसभा, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता >>