खांवपुर देवकली के चचेरे भाईयों का बड़ा कारनामा, एक ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण व रजत पदक



देवकली। पंजाब के अमृतसर में बीते 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित 19वें राष्ट्रीय कुम-फू-उसू (मुक्केबाजी) प्रतियोगिता में खांवपुर देवकली के अभिषेक यादव ने स्वर्ण पदक व अजय यादव ने रजत पदक जीतकर पूरे देश में गाजीपुर का नाम रोशन किया है। दोनों विजेता खिलाड़ी आपस में चचेरे भाई भी हैं। अभिषेक विजय बहादुर यादव का व अजय शोभनाथ यादव का पुत्र है। अजय यादव ने असम के शिवमदास को हराकर रजत व अभिषेक यादव ने पंजाब के प्रविन्द्र कौर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। ये सफलता मिलने के बाद आगामी मई में जापान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दोनों मुक्केबाज जापान जायेंगे। इधर दोनों के पदक जीतने के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल है। उनके बाबा नन्दलाल यादव, दुलारी देवी, पिता शोभनाथ यादव व विजयबहादुर यादव को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।