माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं पर रेलवे मेहरबान, 5 जनवरी से चलेंगी माघ मेला की 8 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट -



वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये 4 जोड़ी मेला स्पेशल गाड़ियां चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। माघ मेला विशेष गाड़ी 05109/05110 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस, 05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी को आगामी 5, 14 ,20, 25 जनवरी, 4 व 17 फरवरी को चलाया जाएगा। ये बनारस से 22ः30 बजे छूटकर भूल्लनपुर से 22ः36 बजे, हरदत्तपुर से 22ः43 बजे, राजातालाब से 22ः56 बजे, बहेरवा हॉल्ट से 23ः04 बजे, निगतपुर से 23ः09 बजे, कछवा रोड 23ः17 बजे, कटका से 23ः26 बजे, माधोसिंह से 23ः45 बजे, अहिमनपुर से 23ः52 बजे, अलमऊ हाल्ट से 23ः58 बजे, दूसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 00ः13 बजे, सराय जगदीश से 00ः22 बजे, जंगीगंज से 00ः27 बजे, अतरौरा हाल्ट से 00ः34 बजे, भिटी से 00ः45 बजे, हंडिया खास से 00ः59 बजे, सैदाबाद से 01ः08 बजे, रामनाथपुर से 01ः18 बजे तथा झूंसी से 01ः48 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग रात 2ः20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05110 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21, 26 जनवरी व 5 व 18 फरवरी को चलेगी। ये प्रयागराज रामबाग से सुबह 7ः20 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 7ः45 बजे, रामनाथपुर से 07ः58 बजे, सैदाबाद से 08ः09 बजे, हंडिया खास से 08ः17 बजे, भिटी से 08ः26 बजे, अतरौरा हाल्ट से 08ः33 बजे, जंगीगंज से 08ः40 बजे, सराय जगदीश से 08ः45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09ः03 बजे, अलमऊ हाल्ट से 09ः11 बजे, अहिमनपुर से 09ः17 बजे, माधोसिंह से 09ः33 बजे, कटका से 09ः42 बजे, कछवा रोड से 09ः51 बजे, निगतपुर से 10ः04 बजे, बहेरवा हाल्ट से 10ः10 बजे, राजातालाब से 10ः17 बजे, हरदत्तरपुर से 10ः30 बजे तथा भुल्लनपुर से 10ः41 बजे छूटकर बनारस 11ः00 बजे पहुंचेगी। इन गाड़ियों में एसएलआर/डी के 2 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे। इसके अलावा 05111 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21, 26 जनवरी, 5 व 18 फरवरी को चलाई जाएगी। ये बनारस से 14ः50 बजे छूटकर भुल्लनपुर से 14ः53 बजे, हरदत्तपुर से 15ः00 बजे, राजातालाब से 15ः08 बजे, बहेरवा हाल्ट से 15ः16 बजे, निगतपुर से 15ः30 बजे, कछवां रोड 15ः44 बजे, कटका से 15ः53 बजे, माधोसिंह से 16ः02 बजे, अहिमनपुर से 16ः09 बजे, अलमऊ हाल्ट से 16ः15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16ः22 बजे, सराय जगदीश से 16ः31 बजे, जंगीगंज से 16ः36 बजे, अतरौरा से 16ः43 बजे, भिटी से 16ः59 बजे, हंडिया खास से 17ः00 बजे, सैदाबाद से 17ः07 बजे, रामनाथपुर से 17ः17 बजे तथा झूंसी से 17ः33 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 18ः00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05112 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21, 26 जनवरी, 5 व 18 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 11ः00 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 11ः25 बजे, रामनाथपुर से 11ः34 बजे, सैदाबाद से 11ः45 बजे, हंडिया खास से 11ः53 बजे, भिटी से 12ः13 बजे, अतरौरा से 12ः20 बजे, जंगीगंज से 12ः27 बजे, सराय जगदीश से 12ः32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12ः40 बजे, अलमऊ हाल्ट से 12ः48 बजे, अहिमनपुर से 12ः54 बजे, माधोसिंह से 13ः00 बजे, कटका से 13ः09 बजे, कछवां रोड से 13ः18 बजे, निगतपुर से 13ः26 बजे, बहेरवा हाल्ट से 13ः32 बजे, राजातालाब से 13ः39 बजे, हरदत्तरपुर से 13ः47 बजे तथा भुल्लनपुर से 13ः55 बजे छूटकर बनारस 14ः15 बजे पहुंचेगी। इन गाड़ियों में एसएलआर के 2 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे। इसके अलावा 05113 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 20 जनवरी को चलाई जाएगी। ये भटनी से 20ः45 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 20ः58 बजे, बेल्थरा रोड से 21ः17 बजे, किड़िहरापुर से 21ः30 बजे, मऊ से 22ः05 बजे, दुल्लहपुर से 22ः24 बजे, जखनियां से 22ः34 बजे, सादात 22ः57 बजे, औंड़िहार जं. 22ः30 बजे, दूसरे दिन सारनाथ से 00ः02 बजे, वाराणसी सिटी से 00ः20 बजे, वाराणसी जं. से 00ः40 बजे, बनारस से 00ः55 बजे, माधोसिंह से 01ः28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01ः48 बजे, हडिया खास से 02ः15 बजे तथा झूंसी से 03ः00 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 03ः25 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05114 प्रयागराज रामबाग-भटनी अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 21 जनवरी से चलेगी। जो प्रयागराज रामबाग से 09ः20 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 09ः40 बजे, हडिया खास से 10ः03 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10ः25 बजे, माधोंसिंह से 10ः40 बजे, बनारस से 11ः45 बजे, वाराणसी जं. से 12ः05 बजे, वाराणसी सिटी 12ः20 बजे, सारनाथ से 12ः30 बजे, औंड़िहार जं. 12ः55 बजे, सादात से 13ः14 बजे, जखनियां से 13ः25 बजे, दुल्लहपुर से 13ः55 बजे, मऊ जं. से 13ः59 बजे, किड़िहरापुर से 14ः18 बजे, बेल्थरा रोड से 14ः31 बजे, सलेमपुर से 14ः50 बजे बजे छूटकर भटनी 15ः30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी साधारण श्रेणी के 10 तथा एसएलआर/डी के 2 कोच सहित कुल 12 कोच लगेगे। 05115 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 20 जनवरी को गोरखपुर से 16ः00 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 16ः44 बजे, देवरिया सदर से 17ः30 बजे, भटनी से 18ः20 बजे, सलेमपुर से 18ः34 बजे, बेलथरा रोड से 19ः03 बजे, किड़िहरापुर से 19ः24 बजे, इंदारा से 19ः41 बजे, मऊ से 20ः15 बजे, दुल्लहपुर से 20ः30 बजे, जखनियां से 20ः50 बजे, सादात 21ः10 बजे, औंड़िहार जं. 21ः32 बजे, सारनाथ से 22ः00 बजे, वाराणसी सिटी से 22ः15 बजे, वाराणसी जं. से 22ः35 बजे, बनारस से 22ः50 बजे, माधोसिंह से 23ः22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23ः35 बजे, दूसरे दिन हडिया खास से 00ः10 बजे तथा झूंसी से 01ः25 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02ः00 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05116 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 21 जनवरी को प्रयागराज रामबाग से 20ः00 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 20ः20 बजे, हंडिया खास से 20ः40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 21ः01 बजे, माधोसिंह से 21ः13 बजे, बनारस से 22ः10 बजे, वाराणसी जं. से 22ः35 बजे, वाराणसी सिटी 22ः50 बजे, सारनाथ से 23ः00 बजे, औंड़िहार जं. 23ः25 बजे, सादात से 23ः48 बजे छूटकर दूसरे दिन जखनियां से 00ः18 बजे, दुल्लहपुर से 00ः32 बजे, मऊ जं. से 01ः00 बजे, इंदारा से 01ः12 बजे, किड़िहरापुर से 01ः32 बजे, बेलथरा रोड से 02ः00 बजे, सलेमपुर से 02ः30 बजे, भटनी 02ः57 बजे, देवरिया सदर से 03ः50 बजे, चौरी चौरा से 04ः20 बजे छूटकर गोरखपुर से 05ः10 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगेगे। उक्त गाड़ियों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है।