गाजीपुर में बड़ा झटका, तनातनी के बीच चेयरमैन ने दे दिया इस्तीफा





गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (मिश्रा गुट) के चेयरमैन बालेन्द्र त्रिपाठी ने सोमवार की देर शाम संगठन से इस्तीफा दे दिया। जिससे संगठन को जोरदार झटका लगा है। बालेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि अपनी जायज मांगों को सरकार से लेकर ही रहेंगे। चाहे उसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े। उन्होंने आह्वान किया कि किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पूरे प्रदेश में हमारे फेडरेशन की स्थिति काफी मजबूत है। कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़कर कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान भत्ते, पं. दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना, वेतन विसंगतियों आदि के निस्तारण के लिए सीएम को ज्ञापन भेजा गया था। सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। केंद्र सरकार के निर्णयों के बाद राज्य सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं और भत्तों सहित पुरानी पेंशन का हक छीन लिया है। बताया कि राज्य कर्मचारी महासंघ के गाजीपुर शाखा तथा यूपी फेडरेशन मिनिस्ट्रियल के पुनर्गठन व चुनाव को 13 जनवरी की सुबह साढ़े 11 बजे से जिला पंचायत हॉल में किया जाएगा। बताया कि चुनाव के अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, सहित समस्त कार्यालयाध्यक्ष और अध्यक्ष, मंत्री, शाखा घटक आदि को उपलब्ध कराई गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर, सादात व बहरियाबाद थाने के लावारिस वाहनों के लिए कई सालों का इंतजार खत्म, इस दिन होगी नीलामी
जेल में बंद गैंगस्टर की जमीन हुई कुर्क, डुगडुगी बजवाकर लगाया गया सरकारी बोर्ड >>