पूर्व सैनिक ने 300 गरीबों में बांटे कंबल, चहके लोग





भीमापार। क्षेत्र के इकरा कुड़वा में पूर्व सैनिक व समाजसेवी मंगला सिंह यादव ने नए साल पर क्षेत्र के 300 गरीबों में कंबल आदि का वितरण किया। भीषण ठंड को देखते हुए क्षेत्र की विधवा, दिव्यांग व गरीबों में कंबल वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ओपी भारती के हाथों किया गया। आयोजक ने बताया कि ये समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणा है कि वो भी अपनी तरफ से गरीबों की मदद करें। इस मौके पर अरविंद यादव, प्रमोद यादव, घनश्याम प्रजापति, जगदीश मौर्य, कमला, शमशुद्दीन, मूरत राम, रामचंद्र यादव, जनार्दन यादव, अंबिका यादव, मुरारी यादव, दरोगा यादव, कमला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाली के अभाव में सड़क पर बह रहा लोगों के घरों का गंदा पानी, घुटने भर पानी से गुजर रहे लोग, प्रधान काट रहे कन्नी
भीषण ठंड व गलन के बीच दूसरे दिन भी आंख मूंदे रहे भगवान सूर्य, सरकारी अलाव के अभाव में पूरे दिन सड़कों पर रहा सन्नाटा >>