नाली के अभाव में सड़क पर बह रहा लोगों के घरों का गंदा पानी, घुटने भर पानी से गुजर रहे लोग, प्रधान काट रहे कन्नी





जखनियां। भुडकुडा गांव के यादव पुरवा में दर्जनों घरों के नाले का गंदा पानी आरसीसी मार्ग पर जमा होने से गंदगी का अंबार लगा है। जमा पानी से निकल रही भयानक दुर्गंध के चलते मोहल्ला के लोग परेशान हैं। घुटने भर गंदे पानी में होकर लोगों को जाना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोग संक्रामक बीमारी फैलने से बचाव के लिए ब्लॉक से लगायत तहसील दिवस तक में पत्र देकर गुहार लगा चुके हैं, इसके बावजूद अब तक नाली का निर्माण नही करवाया जा रहा है। सड़न को लेकर लोग तूफानी यादव ने बताया कि नाली बनाने के लिए काफी प्रयास के बाद भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया। वहीं ग्राम प्रधान मदन कुमार ने बताया कि नाली बनाने का प्रस्ताव बना दिया गया है। जल्द बनवाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवागत एसडीएम से समाजसेवी विवेक सिंह ने की मुलाकात, स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
पूर्व सैनिक ने 300 गरीबों में बांटे कंबल, चहके लोग >>