नवागत एसडीएम से समाजसेवी विवेक सिंह ने की मुलाकात, स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित



सैदपुर। तहसील में नवागत एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र पटेल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिसके बाद उनसे मुलाकात कर सैदपुर में व्यवस्था बरकरार रखने की अपील करने व उनका स्वागत करने के लिए समाजसेवी विवेक सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल तहसील में पहुंचा। इसके बाद उन्होंने नवागत एसडीएम को स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया और उनसे आवश्यक बातचीत कर अपील की। जिस पर एसडीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इस दौरान तहसीलदार नीलम उपाध्याय व आपूर्ति निरीक्षक राजीव सिंह भी रहे। बता दें कि डॉ. पुष्पेंद्र पटेल 2016 बैच के अधिकारी हैं और 2019 में उन्होंने सेवा में प्रवेश किया था। इसके पूर्व वो वाराणसी में थे और बीते कुछ पूर्व ही गाजीपुर आए थे, तभी से प्रतीक्षारत थे। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, भटौला ग्राम प्रधान अखिलेश यादव, अमित सेठ, सुभाष यादव, राजीव, सुनील आदि मौजूद थे।