रामपुर मांझा थाना बनने के बाद घटने की बजाय बढ़ गई देवकली व मुस्लिमपुर के लोगों की मुसीबत, डीएम व एसपी से लगाएंगे गुहार





देवकली। करंडा में रामपुर मांझा थाना बन जाने बाद देवकली व मुस्लिमपुर गांव सभा को नंदगंज थाने से निकाल कर रामपुर मांझा थानाक्षेत्र में शामिल किये जाने से गांव के नागरिक परेशान हैं। इसके चलते दोनां गांवों के नागरिकों को काफी समस्या हो रही है। ये न तो दोनों के गांव के लोगों के लिए सुविधाजनक है और न ही व्यवहारिक रुप से उचित है। देवकली व मुस्लिमपुर गांव गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर होने के चलते यहां के नागरिक किसी भी तरह की घटना पर वहां से महज 5 मिनट की दूरी पर स्थित नंदगंज थाने पर पहुंच जाते थे। नंदगंज थाने की दूरी देवकली से मात्र 5 किमी है, जबकि रामपुर मांझा थाने की दूरी 8 से 9 किमी है, साथ ही सड़क भी बेहद खराब है और यहां से साधन का भी अभाव है। जिसके चलते किसी तरह की घटना होने पर पीड़ित को थाने तक पैदल जाने में घंटों लब सकते हैं। ये पूरी तरह से समस्या से भरा हुआ है। लोगों ने मांग किया कि देवकली व मुस्लिमपुर गांव सभा को रामपुर मांझा थाने से निकालकर पूर्व की तरह नंदगंज थानाक्षेत्र में रखा जाय, ताकि आपातकालीन समय में लोग समय से थाने तक पहुंच सकें। इस मामले में शीघ्र ही ग्रामीणों का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर अवगत कराएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी की राजस्व संहिता लिखने वाले एसडीएम की सेवानिवृत्ति पर दी गई भव्य विदाई, डीएम से लगायत सभी प्रशासनिक अधिकारियों व साभ्रांतजनों ने किया सम्मानित
नवागत एसडीएम से समाजसेवी विवेक सिंह ने की मुलाकात, स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित >>