यूपी की राजस्व संहिता लिखने वाले एसडीएम की सेवानिवृत्ति पर दी गई भव्य विदाई, डीएम से लगायत सभी प्रशासनिक अधिकारियों व साभ्रांतजनों ने किया सम्मानित





सैदपुर। नगर के द्वारिका पैलेस में सैदपुर के उपजिलाधिकारी रहे ओमप्रकाश गुप्ता के भव्य विदाई समारोह का आयोजन वेद परिवार व राजस्व परिवार की तरफ से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी पहुंचीं और सेवानिवृत्त एसडीएम को सम्मानित किया। जिलाधिकारी के पहुंचने पर वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने डीएम को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात डीएम ने मंच पर रिटायर्ड एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता व उनकी पत्नी को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम् आदि देकर सम्मानित किया। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि ‘मुझे श्री गुप्ता के साथ करीब 4 माह काम करने का समय मिला। कहा कि इस अवधि में उनके हुनर का पता चला। कहा कि ये बड़े सौभाग्य की बात है कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता को लिखने वाली टीम के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता रहे हैं और ये हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि वो मेरे जिले में आने के पूर्व से ही एसडीएम थे और 14 माह का कार्यकाल पूरा करके सेवानिवृत्त हो गए। कहा कि बिना दाग स्वच्छ छवि के साथ रिटायर होना काफी सुखद व सम्मानजनक अनुभव होता है। उन्होंने उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान गिनीज बुक रिकार्डधारी अंकिता वर्मा ने स्वरचित पंक्तियों से रिटायर्ड एसडीएम व डीएम का आभार जताया। कार्यक्रम में एडीएम अरूण कुमार समेत जखनियां व सैदपुर के नवागत एसडीएम डा. पुष्पेंद्र, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, बीडीओ, ईओ आशुतोष त्रिपाठी, लेखपाल संघ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, अमीन संघ, कोतवाल एसपी वर्मा, खानपुर एसओ संजय मिश्र, वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, विनीत जायसवाल, नवीन अग्रवाल आदि ने स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम् व चांदी का मुकुट आदि देकर सम्मानित किया। एसडीएम इस भव्य विदाई पर बेहद भावुक दिखे। संचालन पंकज श्रीवास्तव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व प्रधानाचार्य का हुआ निधन, शिक्षकों ने जताया शोक
रामपुर मांझा थाना बनने के बाद घटने की बजाय बढ़ गई देवकली व मुस्लिमपुर के लोगों की मुसीबत, डीएम व एसपी से लगाएंगे गुहार >>