कृष्ण सुदामा ग्रुप के चलते 120 गरीबों के आंखों में लौटी रोशनी, निःशुल्क रूप से किया गया लेंस प्रत्यारोपण





सादात। क्षेत्र के मरदापुर स्थित केवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 महिलाओं व पुरुषों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस दौरान कुल 165 मरीजों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से स्वस्थ मिले 120 का ऑपरेशन हुआ। नेत्र सर्जन डॉ. निशांत सिंह ने नेत्र संबंधी रोग से ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन करने के साथ ही चिकित्सकीय सलाह दी और उनमें चश्मा तथा दवा का वितरण किया। यह शिविर मनिहारी की जिला पंचायत सदस्य एवं कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरमैन डा. वन्दना यादव एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डा. विजय कुमार यादव के सौजन्य से आयोजित किया गया। संयोजक व प्राचार्य इंजी.दिलीप राठौर ने बताया कि फरवरी 2023 तक प्रत्येक शनिवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 5 हजार 455 लोगों का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया था। जबकि इस वर्ष अब तक 780 लोगों का पंजीकरण कर सभी का ऑपरेशन किया जा चुका है। शिविर में गाजीपुर समेत अन्य जनपद के लोगों को भी चिकित्सकीय सुविधा दी जा रही है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ रामअवध यादव, अनुज कुमार यादव, मनोज यादव, अजीत कुमार, आरके कटारिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली पुण्यतिथि पर याद किए गए अनएडेड विवि एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मनोज के पिता स्व. एसएन सिंह, देश भर से लोगों ने दी श्रद्धांजलि
60वीं जयंती पर कर्मचारी नेता को दी गई श्रद्धांजलि, कर्मचारियों ने आदर्शों को किया याद >>